इंदौर: रितिक्षा और आरीशा ने जूनियर फैशन वीक में बिखेरा अपना जल्वा , जल्द ही यूएस पोलो के कमर्शियल शूट में आएंगी नजर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 10, 2021

रितिक्षा उम्र 15 वर्ष और अरीशा उम्र 7 वर्ष (पिता कर्नल रितेश मोहन आर्मी कैंट मऊ व माता डॉक्टर आकांक्षा रितेश, शिक्षाविद) ने रैंप वॉक कर मायानगरी में न सिर्फ फैशन का जलवा बल्कि बड़े फैशन ब्रांड यूएस पोलो (US POLO) के कमर्शियल शूट में भी चयनित हुई।
दोनों ने 6 और 7 फरवरी को जूनियर फैशन मॉडल के तौर पर मुंबई में आयोजित ग्रांड फैशन इवेंट में भाग लिया।

इंदौर: रितिक्षा और आरीशा ने जूनियर फैशन वीक में बिखेरा अपना जल्वा , जल्द ही यूएस पोलो के कमर्शियल शूट में आएंगी नजर

6 फरवरी को दोनों ने मुम्बई के होटल वेस्टिन गार्डन सिटी गोरेगांव में जूनियर फैशन वीक द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय फैशन रैंप वॉक में चयनित होकर इंटरनेशनल ब्रांड्स KENZO केंज़ो और मोनालिसा जो किड्सवेयर में जाना पहचाना नाम है, उसकी ऑटम वियर कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया. इस खास आयोजन में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ब्लॉगर्स और फैशन हाउस इसके अलावा अन्य फैशन वर्ल्ड से जुड़े आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे, साथ ही अरीशा और रितिक्षा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड US POLO यूएस पोलो के कमर्शियल शूट के लिए भी चयनित थी, जिसका शूट हुआ और इसका प्रसारण अभी आगे आने वाले समय में प्रसिद्ध एंटरटेनमेंट चैनल जूम टीवी पर भी होगा।

7 फरवरी को बच्चों की किड्स फैशन मैगजीन जिसे शोऑफक्लिक्स द्वारा निकाला जाता है जिसका नाम मिनी एंड मोर है ,उसमें अरीशा और रितिक्षा को चयन के बाद हिस्सा लेने के मौका मिला, जिसमें वह जूरी चॉइस के द्वारा चुनी गई थी इस किड्स फैशन मैगजीन का शूटिंग स्टूडियो 211 , मुंबई गोरेगांव में हुआ. यह मिनी एंड मोर किड्स फैशन मैगजीन भी जल्दी ही शोऑफ क्लिक मुंबई के द्वारा लांच की जाएगी. दोनों ही जगह बच्चों को जूनियर मॉडल बहुत सराहना मिली. गौरतलब है कि रितिक्षा ने हाल में ही निर्देशक देवेंद्र मालवीय मिडास टच एडवरटाइजिंग द्वारा स्वच्छता के पंच के आगामी ऐड की भी शूटिंग अभी पिछले हफ्ते खत्म की है . इसके अलावा रितिक्षा ने बतौर जूनियर मॉडल एस के एस आई आर एस मुंबई में भी प्रथम स्थान और फेस ऑफ द मंथ का खिताब जीता हुआ है.

इंदौर: रितिक्षा और आरीशा ने जूनियर फैशन वीक में बिखेरा अपना जल्वा , जल्द ही यूएस पोलो के कमर्शियल शूट में आएंगी नजर