इंदौर- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के प्रदेश बन्द के आव्हान पर आज इंदौर भी दोपहर 1 बजे तक पूरी तरह बन्द रहा। इंदौर शहर काँग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि इस भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल, गैस, खादय पदार्थो एवं आवश्यक वस्तुओं की बेहताशा मूल्य वृद्धि के विरोध होती जा रही है,महँगाई डायन की तरह आम जनता का बजट को खाती जा रही है।
बाकलीवाल ने कहा कि महँगाई इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है,जिससे आम जनता खासकर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार के बजट बिगड़ते जा रहे है।केंद्र एवं राज्य की सरकारें गूंगी बहरी होकर जनता का सुध नही ले रही है,आज हर तरफ हा हा कार मची हुवी है,लेकिन भाजपा सरकार के माथे पर जु तक नही रेंग रही है।
![महंगाई के विरोध में सफल रहा इंदौर बंद, बाकलीवाल ने किया व्यापारी बंधुओं धन्यवाद 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/02/8f71a919-da03-44cd-8d02-820ee1f77ef8.jpg)
आज आवश्यक वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे है,लेकिन सरकार मस्त है,जनता त्रस्त है। बाकलीवाल ने कहा की इंदौर बन्द के आव्हान को इंदौर की जनता एवं व्यापारियों ने खुलकर समर्थन किया,स्वेच्छा से अपना कारोबार बंद रखकर काँग्रेस पार्टी की आवाज के साथ अपनी आवाज को मिलाया।
शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सुबह से ही काँग्रेस जनों के साथ मोर्चा संभाला रखा था,उन्होंने दो पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ इंदौर के प्रमुख बाजारों के साथ साथ गली मोहल्लों की दुकाने जो खुली थी उन्हें भी शांतिपूर्ण ढंग से निवेदन कर उन्हें बन्द करवाया। कुल मिलाकर आज इंदौर बन्द पूर्णतः शांतिपूर्ण रूप से बंद सफल रहा,कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला।
बाकलीवाल ने इंदौर के सभी सम्मानित नागरिकों एवं व्यापारी बंधुओं को धन्यवाद दिया साथ ही सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ,जनप्रतिनिधियों, नेताओ,कार्यकर्ताओ, मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों पदाधिकारीयो एवं सभी काँग्रेसजनों को धन्यवाद दिया एवं इस बन्द को सफल बनाने के लिए अभी का आभार व्यक्त किया।