इंदौर : बैतूल-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से दो की मौत, 27 घायल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 12, 2021

बैतूल-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. दरअसल, बालाघाट से भोपाल जा रही यात्री बस बैतूल-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम मैनीखापा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 27 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.