वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए भारतीय रेल्वे चला रहा स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 18, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल कल 19 को खेला जाएगा। फैंस इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मुंबई के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. वर्ल्ड कप के फाइनल मैच देखने के लिए रेल्वे ने 2 ट्रैन चलाने का फैसला किया है। जी हां क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब और भी आसान हो जाएगा। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को देखने के लिए रेल्वे ने 1 ट्रेन दिल्ली और 3 मुंबई से चलेंगी।

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने कल यानि रविवार को अहमदाबाद में ICC वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखने जाने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली और मुंबई से विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। एक दिल्ली से और 3 मुंबई से शनिवार शाम को चलेगी और रविवार सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगी। मैच के बाद, ट्रेनें सोमवार को लगभग 2:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होंगी। नीचे दी गई इस लिंक पर आप सीधे जाकर टिकट बुक करा सकते है।

IRCTC की वेबसाइट – www.irctc.co.in

मुंबई आने-जाने वाली ट्रेनों की डीटेल

ट्रेन नंबर 01153 CSMT – अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस शनिवार को रात 10.30 बजे CSMT से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01154 अहमदाबाद – CSMT स्पेशल एक्सप्रेस सोमवार को सुबह 1:45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10.35 बजे CSMT पहुंचेगी। मुंबई से ट्रेनें CSMT, दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा और अंतिम पड़ाव अहमदाबाद में रुकेंगी।