महाकाल दर्शन करने लंदन से आई युवती के साथ अभद्रता, पुलिस में शिकायत दर्ज

Ayushi
Updated on:

Mahakal Temple Ujjain : लंदन से आई एनआरआइ युवती के साथ मंगलवार रात महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी द्वारा अभद्रता की गई। इतना ही नहीं उस युवती के साथ आए दो युवकों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई।

वहीं अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिक्योरिटी गार्ड की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टीआइ मुनेंद्र गौतम ने बताया कि 25 वर्षीय सविता यादव निवासी लंदन दोस्त रवि और अमित के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आई थीं। यहां दर्शन के बाद वह रास्ता भटक कर अनादिकल्पेश्वर महादेव की ओर चली गई थीं।

वहीं ऐसे में ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने उनसे अभद्रता करते हुए बुलाया और मंदिर से जाने के लिए कहा। जब युवती ने कहा कि वह ठीक से बात करें तो गार्ड के और साथी वहां आ गए तथा युवती के साथ अभद्रता करने लगे। युवती को तलाशते हुए उसके साथी भी वहां पहुंच गए थे। गार्ड ने उनके साथ भी अभद्रता की।