तीसरी लहर में इंदौर में 1 दिन में 5000 संक्रमित हो सकते हैं

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 7, 2022
Corona Alert

राज्य कोविड सलाहकार समिति के सदस्य डॉ निशांत खरे का हाल ही में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने विश्व में ओमिक्रोन के ट्रेंड को देखते हुए कुछ बाते कही हैं। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में देश में भी प्रतिदिन लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलेंगे।


दरअसल, तीसरी लहर में दूसरी लहर से भी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में इंदौर में अत्याधिक संख्या थी 1800 जबकि इस बार एक दिन में 5 हजार से अधिक संख्या आने की संभावना है।

ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बस्तियों में भी सामने बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित आएंगे। वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके, पूर्व में संक्रमित हो चुके और अब तक संक्रमित नही हुए भी ओमिक्रोन की चपेट में आएंगे। इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।