IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

IMD Rainfall Alert Today: लंबे समय से देश के जय राज्यों में मौसम का रुख बदला हुआ नजर आ रहा हैं। वहीं पूर्वोत्तर मानसून की हलचल बेहद ज्यादा तीव्र हो गई है। जिसके परिणामस्वरूप दक्षिणी राज्यों में 11 नवंबर तक तूफानी वर्षा जारी रहने की आशंका जताई गई है। उसके बाद बारिश की व्यापकता में गिरावट देखने को मिलेगी। मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, केरल और तमिलनाडु के भीतरी भागों को ढंकते हुए दक्षिण प्रायद्वीप के पूर्वी भागों में वर्षा का फैलाव और भी ज्यादा बढ़ गया हैं। वहीं 10 नवंबर को चेन्नई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम में सामान्य गरज के साथ वृष्टि होने की आशा जताई गई है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में भी आज बरसात का अनुमान जताया गया हैं।

दिल्ली-NCR के इन क्षेत्रों में होगी जबरदस्त वर्षा

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय की मानें तो अगले दो घंटों के बीच, दिल्ली के कई जगहों, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर के इधर उधर के क्षेत्रों में रूक रूक कर रिमझिम मेघों की बरसात देखने को मिल सकती है। वसंत कुंज, हौज खास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर इलाके में भी छींटाछांटी देखने को मिल सकती है। जहां, एनसीआर के छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद,जिंद, पानीपत, हांसी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली , महेंद्रगढ़, नारनौल, होडल (हरियाणा) मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, पहासू, देबई, नरौरा, गभाना, अतरौली, अलीगढ, नंदगांव (उत्तर प्रदेश) और डीग (राजस्थान) में भी मामूली बौछारों की हलचलें देखने को मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज घना कोहरा बने रहने की आशंका जताई गई है और कम से कम पारा 17 डिग्री सेल्सियस और अधिक से अधिक पारा 31 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। इसके बाद यानी कल यानी शनिवार से (11 नवंबर) तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जा सकती है। नोएडा की बात करें तो यहां भी धुना (Mist) देखने को मिल सकता हैं। वहीं, कम से कम टेंपरेचर 16 डिग्री सेल्सियस और अधिक से अधिक टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

इन राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल

मौसम का अंदाजा लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के द्वारा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में भारी से व्यापक वर्षा देखी जा सकती है। लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के छिटपुट भागों में कम से कम और तेज से तेज वर्षा के साथ एक या दो बार अफलातून वर्षा हो सकती है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में कम से अत्यंत तीव्र बारिश और स्नोफॉल के प्रबल आसार दिख रहे है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यहां उत्तराखंड में मामूली वर्षा और स्नोफॉल के आसार दिख रहे है और पंजाब में कम से कम भारी वृष्टि संभव है। इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम और असम में भिन्न भिन्न भागों पर मामूली बरसात हो सकती है।