IMD Alert : अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि के साथ इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published:
IMD Alert : अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि के साथ इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert : देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी ने एक मौसम में ठंडक पैदा करदी है। बता दें कि, एक दो दिन में पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ा दी है। उत्तर भारत में कई जगहों पर पारा लुढ़क गया है और शीतलहर चल रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। सुबह से ही बादलों के साथ कोहरा छाने का अनुमान है। इतना ही नहीं रात में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

वहीं छत्तीसगढ़ बात करें तो आने वाले दिनों में ठण्ड से राहत का अनुमान है। यूपी की बात की जाए तो पारा गिरने से कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। इतना ही नहीं IMD के अनुसार, अगले 48 घंटे में कई शहरों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। अगले चार दिनों तक बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। बारिश होगी तो एक बार फिर से ठंड में और इजाफा होगा।

बिहार की में भी ठंड बढ़ने की संभावना है। इतना ही नहीं बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है कई शहरों में सुबह में घना कोहरा छाने और शाम में शीतलहर चलने की बात कही गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी तक कई स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।