MP

IMD Alert : अगले कुछ घंटे में इन जिलों में होने वाली है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 15, 2024

IMD Rainfall Alert : देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी काफी ज्यादा मुश्किल हो रही है। इसके चलते बच्चों के स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। इतना ही नहीं इन सबके बीच कई राज्यों में पिछले कुछ समय से हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

जिसकी वजह से ठंड और भी ज्यादा बढ़ गया है। जिसकी वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सुबह से ही तेज कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से घूमने फिरने वालों को भी परेशानियां हो रही है। बता दें कि, जनवरी की शुरुआत के बाद से ही कई राज्यों में मौसम में तेजी से परिवर्तन हुआ है।

IMD Alert : अगले कुछ घंटे में इन जिलों में होने वाली है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जनवरी की शुरुआत के बाद कई राज्यों में भारी बारिश भी हुई है। वहीं मौसम विभाग नेआने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। IMD के अनुसार 16 जनवरी को हिमालय इलाके में एक पश्चिम विक्षोभ अपना असर दिखा सकता है।

इसके चलते लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू एंड कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं 17 और 18 जनवरी को अलग-अलग क्षेत्र में बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड का मौसम बना हुआ है।

बता दें कि, IMD ने छत्तीसगढ़ और झारखंड में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है इन दोनों राज्यों में दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में घना कोर छाए रह सकता है।