MP

IMD Alert : शीतलहर के बीच गिरेंगे ओले, अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 10, 2024

IMD Rainfall Alert : जनवरी की शुरुआत होने के बाद से ही देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम में परिवर्तन हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश भी हो रही है, जिसकी वजह से मौसम में ठंडक पैदा हो गई है। इसकी वजह से सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है।

इतना ही नहीं कई राज्यों में तो ठंड दे जैसी स्थिति पैदा हो गई है। भारी बारिश में लोगों के मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है। नए साल की शुरुआत के बाद से केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है, जिसकी वजह से इन जगहों पर ठंड और कोहरा खूब पड़ रहा है।

IMD Alert : शीतलहर के बीच गिरेंगे ओले, अगले 24 घंटे में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के ऊपर एक दबाव बन रहा है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में एक बार फिर के राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है। मुंबई में मंगलवार और बुधवार को बेमौसम बारिश हुई जिसकी वजह से मौसम में ठंडक पैदा हो गई है। हल्की बारिश की वजह से मौसम की गुणवत्ता में काफी परिवर्तन हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार मुंबई के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है, जिसकी वजह से मौसम में ठंड बढ़ गई है, जिसकी वजह से आप कोहरे का भी सामना लोगों को करना पड़ सकता है। इन दोनों चेन्नई में भी लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है कई जगह बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि जल भराव हो गया है।

मौसम विभाग में आने वाले दो-तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, अगले तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल टट्टी, कर्नाटक को लक्ष्यदीप में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली पंजाब हरियाणा यूपी उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में ठंड की स्थिति बरकरार है। मौसम में नमी की वजह से घना कोहरा शीतलहर भी देखने को मिल रही है।

शीतलहर की वजह से कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। इतना ही नहीं कई राज्यों में स्कूल के समय में भी परिवर्तन किया गया है। मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं के प्रभाव से ठंड तेजी से बड़ी है। वहीं अगले 24 घंटे में चंबल संभाग में आने वाले कई जिलों में ओला गिरने और बारिश की संभावना जताई जा रही है।