ICMR का दावा! कोरोना के खिलाफ कारगर रहा टिका, सिर्फ 10% लोगों को जाना पड़ा अस्पताल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 17, 2021

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम तेज़ी से चल रहा है. वैक्सीन कितनी कारगर है इसको लेकर इन दिनों दुनिया भर में अलग-अलग रिसर्च किए जा रहे हैं. इसी बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी एक स्टडी की है. इस स्टडी में कहा गया है कि “वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बावजूद कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों में से सिर्फ 10 फीसदी को ही अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आई. खास बात ये है कि ऐसे लोगों को ऑक्सिजन और आईसीयू की भी जरूरत नहीं पड़ी.” बता दें कि वैक्सीन की दो डोज़ लेने के बाद जिन्हें कोरोना संक्रमण होता है उन्हें विज्ञान की भाषा में ‘ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन’ कहा जाता है.

ICMR की इस स्टडी से कहा जा सकता है कि कोरोना की वैक्सीन बेहद असरदार है और किसी की जान बचाने के लिए बेहद जरूरी है. आईसीएमआर के इपिडिमिलॉजी और संचारी रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर समीरन पांडा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “ये बेहद महत्वपूर्ण है, और रोग और मृत्यु दर की गंभीरता को कम करने में टीकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है.”