MP

यहां 10 हजार रुपए से कम में मिल रही है 32 inch की Smart LED TV, ऑफर सीमित समय के लिए है मौजूद

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 7, 2023

Cheapest LED TV: एक जमाना था जब लोगों के घरों में टीवी होना काफी बड़ी बात हुआ करती थी। लेकिन बदलते समय के साथ सब टीवी का दौर भी बदल गया है। अब लोग एलइडी स्मार्ट टीवी लेना पसंद करते हैं, जिसमें इंटरनेट जैसी फैसिलिटी मिल जाती है साथ ही सीरियल और फिल्म देखने का नजरिया भी बदल जाता है।

लेकिन हर किसी के लिए एलईडी टीवी खरीद पाना आसान नहीं होता है। क्योंकि एलईडी हर कंपनी अपनी खूबी के हिसाब से उसकी कीमत तय करती है। लेकिन आज आप बाजार में 32 इंच की एलईडी टीवी लेने जाएंगे तो इसके लिए आपको 15 से 25 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ जाते हैं।

यहां 10 हजार रुपए से कम में मिल रही है 32 inch की Smart LED TV, ऑफर सीमित समय के लिए है मौजूद

आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार ऑफर लेकर आए हैं, जिसमें आपको 32 इंच का स्मार्ट एलइडी टीवी 10000 से कम में मिल रहा है। दरअसल, जिओ ऑफर आपको फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल जाएगा। जिसमें KODAK 7XPRO Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV आपको 45 परसेंट डिस्काउंट के साथ 9999 में मिल जाएगी।

हालांकि आपको बिना ऑफर के यह टीवी 18 हजार से ज्यादा में मिलती है। लेकिन यदि आप भी एलईडी टीवी खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए सबसे शानदार मौका है। इसमे आपको 24 वाट के स्पीकर मिल जाते हैं जिनसे एक नेक्स्ट लेवल ऑडियो क्वालिटी मिलती है साथ ही साथ इसमें आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कॉल्ड कोर प्रोसेसर भी मिल जाता है।

इतना ही नहीं इसके अलावा आपको Thomson Alpha 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV with 30 W Sound Output & Bezel-Less Design (32Alpha007BL) भी फ्लिपकार्ट के ऑफर में ₹8499 में ही खरीद  सत्य है जबकि इसकी ओरिजिनल प्राइस ₹14000 से ज्यादा है ऐसे में यह आपके लिए एक शानदार मौका है।