हरियाणा स्कूल बस हादसा : सरकार का बड़ा एक्शन, प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार, स्कूल की मान्यता होगी रद्द

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 11, 2024

Haryana school bus accident : जहां एक ओर देश में ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मना रहा है वहीं दूसरी ओर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज ईद के मौके पर दर्दनाक स्कूली बस हादसा हो गया, जिसमें लगभग 8 बच्चों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

जी हां, आपको बता दे कि स्कूल प्रिंसिपल दीप्ती राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ जारी कर दी है. हालांकि मामले को लेकर प्रिंसिपल दीप्ती ने चुप्पी साध रखी है. जानकारी में सामने आया है कि प्रिंसिपल की लापरवाही के चलते आज ये बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 8 बच्चों की जान चली गई.

बताया जा रहा है कि हादसे से पहले ग्रामीणों ने नशे में धुत बस ड्राइवर को खेड़ी गांव में रोका था और नशे में गाड़ी चलाने की जानकारी ग्रामीणों ने स्कुल की प्रिंसिपल को भी दे थी. जिस पर प्रिंसिपल दिव्या ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि- आज जाने दीजिए, कल से ड्राइवर को हटा दिया जाएगा.

ऐसे में ग्रामीणों का प्रिंसिपल पर आरोप है कि अगर आज प्रिंसिपल ने नशे में धूत ड्राइवर को हटा दिया होता, तो 8 बच्चों की जान नहीं जाती और ना ही इस तरह का बड़ा हादसा होता. हादसे में मरने वाले बच्चों के परिवार में मातम का माहौल छा गया है. पूरे आस-पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है. हर तरफ इस हादसे को लेकर चर्चाएं की जा रही है. इतना ही नहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रिंसिपल को गिरफ्तार किये जाने के बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए प्रपोजल भी उच्च अधिकारियों और सरकार को भेज दिया है.