हरिद्वार: अंधविश्वास ने ली पांच साल के कैंसर पीड़ित बच्चे की जान ! गंगा में डुबकी लगाने से हुई मौत

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 25, 2024

देश भर में आस्था और अंधविश्वास के बीच बहंस बनी रहती है । ऐसे में कई जगह सच साबित होती है । तो कही यह भारी नुकसान के साथ मौत का कारण बनती है । ऐसे ही एक मामला हरिद्वार के हर की पौड़ी सामने आया है । जहां पर एक परिवार ने ब्‍लड कैंसर से पीड़‍ित सात साल के बच्‍चे को लगातार 15 मिनट तक गंगा में डुबकियां लगवाईं। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि बच्‍चा रोग मुक्‍त हो जाए। लेकिन बच्‍चे की मौत हो गई।

बच्‍चा का परिवार दिल्‍ली के सोनिया विहार के रहने वाले थे। इस दौरान उसके साथ माता-पिता और एक महिला रिश्‍तेदार थी। ये लोग इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा गया है। इसमें बच्‍चे की रिश्‍तेदार सुधा बच्‍चे को लगतार ठंडे पानी में डुबकियां लगवा रही है और बच्‍चे के माता-पिता कोई मंत्र पढ़ रहे हैं। जिससे बच्चे की हालत गंभीर हो गई । बाद में हास्पिटल में ले जाने पर बच्चे ने दम तोड़ दिया ।

पुलिस के अनुसार बच्‍चे के परिजन कुछ दिनों पहले दिल्‍ली के एम्‍स में ले गए थे। लेकिन डॉक्‍टरों ने परिवार से कहा कि वे बच्‍चे को घर ले जाएं क्‍योंकि कैंसर एडवांस स्‍टेज में पहुंच चुका था और बच्‍चे के बचने की कोई उम्‍मीद नहीं थी। डॉक्‍टरों के मना करने के बावजूद परिवार किसी चमत्‍कार की आशा लिए हरिद्वार पहुंचा था।

हालांकि एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.पुलिस अफसर ने कहा, श्अगर ब्लड कैंसर की बात को सही पाया जाता है और उसकी वजह से बच्चे की हत्या करने की बात सामने आती है, तो उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.