राजकोट में दर्दनाक हादसा: टायर फटने से नदी में गिरी कार, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Deepak Meena
Published:

Accident in Rajkot : गुजरात के राजकोट जिले में धोराजी-जामनगर मार्ग पर भादर नदी पार करते समय एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश थुम्मर (55), उनकी पत्नी लीलावती थुम्मर (52), बेटी हरदिका (20) और लीलावती की बड़ी बहन संगीता कोयानी (55) के रूप में हुई है।

जांच में पता चला है कि कार का टायर फट गया था, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।