जल्द मिलेगी खुशखबरी, चंद घंटों में बाहर आएगी सुरंग में फंसी 41 जिंदगियां

bhawna_ghamasan
Published on:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फसल लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। 41 मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए 42 मीटर तक एक पाइप डाल गया है। वहीं, ड्रिलिंग का काम 67 फिजी पूरा हो चुका है।

सुरंग में फंसे मजदूरों को अब तक दलिया जैसी चीज़ पहुंचाई जा रही थी। लेकिन अब उन्हें पका हुआ खाना मिलने लगा है। साथ ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें फंसे हुए मजदूरों के साथ बातचीत की गई है। जिससे उनका मनोबल बढ़ाया गया। फंसे हुए 41 मजदूरों के सेफ रेस्क्यू को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों को तैनात किया गया है।

तैनात की गई एजेंसियों को विशिष्ट कार्य सौपें गए हैं। इतना ही नहीं रेस्क्यू अभियान पर सलाह देने के लिए नेशनल और इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट साइट पर मौजूद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। इसके चलते यह खबर आ रही है कि कुछ ही घंटो में बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है। मतलब सिलक्यारा रेस्क्यू से बड़ी अपडेट आ सकती है।

NDRF- SDRF की ओर से वायर कनेक्टिविटी के साथ मोडिफाइड कम्युनिकेशन सिस्टम डेवलप किया है। जिससे कि फंसे हुए मजदूरों से साफ बातचीत हो पाए। रेस्क्यू टीम को इमरजेंसी सेफ पैसेज देने के लिए 67 मीटर लंबी पाइप के जरिए निकालने का काम पूरा हो गया है।