वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया ये स्पेशल तोहफा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 23, 2023

अगर आप भी माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खुशी वाली खबर है। जी हां, रेलवे ने वैष्णो देवी जाने वालों को एक तोहफा दिया है। दरअसल, रेलवे की तरफ से समय-समय पर यात्रियों के लिए कई ट्रेन चलाई जाती है। जिससे यात्रियों का सफर आसान हो जाता है। लेकिन अब दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच में चलाई जाएगी, इस रूट पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है। जिस वजह से रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

यहां चेक करें टाइम और डिटेल्स

रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के हिसाब से ट्रेन नंबर 04075 का संचालन नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए किया जा रहा है। यह ट्रेन 25 नवंबर 2023 से नई दिल्ली से रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंच जाएगी।

यहां चेक करें वापसी ट्रेन का नंबर

इसके साथ ही वापसी ट्रेन की बात की जाए तो यात्री गाड़ी नंबर 04076 से सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली के बीच में चलेगी। इस ट्रेन का संचालन 27 नवंबर 2023 से होगा। ट्रेन शाम को 6:50 बजे कटरा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6:45 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।

जानें, किस-किस स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

अगर बात की जाए की ट्रेन कहां-कहां किस स्टेशन पर रुकेगी तो इस ट्रेन का स्टॉप सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट और लुधियाना जालंधर कैंट पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन के बीच में होगा। ट्रेन में यात्रियों को एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी की सुविधा दी जाएगी।