Gold Rate Today : आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहा सोना, जानें आज का ताजा भाव

आज 20 फरवरी 2025 को 24 कैरेट 10 ग्राम का सोने का दाम ( Gold Rate Today) 88,000 रुपये के पार पहुंच चुके हैं और चांदी का भाव 1 लाख रुपये से अधिक में बिक रहा है. आइए और जानिए अपने शहर के 18, 22 और 24 कैरेट सोने के नए भाव...

Raj Rathore
Raj Rathore
Updated:

Gold Silver Rate 20 February : पिछले साल से सोने के भाव ऐसे बढ़ने शुरू है की अभी तक रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है. इस वेडिंग सीजन सोने के भाव लगातार बढ़ने की वजह से आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ा है. सोने के बढ़ते रेट (Gold Rate Today) से आम आदमी की शादियों का बजट भी बिगड़ रहा है. उम्मीदों के विपरीत सोने के भाव कम होने की जगह लगातार बढ़ते ही जा रहे है. अगर इन बढ़ती कीमतों के बीच भी आपने सोना खरीदने का मन बना लिया है तो आइए जानते है (Aaj ka sona chandi ka bhav) आज का सोने का भाव :

20 February Gold Price

आज यानि 20 फरवरी ( Gold Rate Today, 20 february ) गुरूवार को सराफा बाजार के अनुसार 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 88,000 से भी ज्यादा चल रहा है. 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 80,850 और 24 कैरेट सोने का भाव 88,190 के करीब चल रहा है. वही 18 ग्राम सोने का भाव 66,150 के करीब चल रहा है. सोने के साथ ही चांदी के भाव भी लगातार बढ़ रहे है. आज 1 किलो चांदी का भाव सराफा में 1 लाख 400 रुपए के करीब चल रहा है (Silver Rate Today).

Gold Rate Today

24 कैरेट सोने का भाव ( 24 Carat Gold Rate )

10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 88,190 के करीब चल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इतना ही सोना 88,040 में भी मिल रहा है. मेरे प्रदेश यानी मध्यप्रदेश की बात की जाए तो यहां के प्रसिद्ध इंदौर सराफा बाजार में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 88,090 में मिल रहा है.

10 ग्राम 22 कैरेट का सोने का आज का भाव (22 Carat Gold Rate )

भोपाल और इंदौर ( Indore Gold Rate ) में 80,750 के आस-पास है. दिल्ली, लखनऊ और जयपुर के सराफा बाजार में 100 रुपए अधिक यानी 80,850 के करीब चल रहा है. मुंबई सराफा बाजार में 80,700 में 10 ग्राम 22 कैरेट का सोना बिक रहा है।