Goa Dance festival : शुरू हुए “गोवा डांस फेस्टिवल” के ऑडिशन, अब इंदौर के टैलेंट डांसर्स बिखरेंगे जलवा

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 15, 2023

Goa Dance festival : वेगारील स्टूडियो प्रस्तुत “गोवा डांस फेस्टिवल” एक ऐसा डांस शो है, जिसमें अनुभवी एवं उभरते हुए डांसर्स के साथ, कोरियोग्राफर्स , डांस गुरु तथा डांस इंडस्ट्री से जुड़े लोग एक ही मंच पर उपस्थित होंगे। गोवा डांस फेस्टिवल का प्रमुख उद्देश्य डांसर्स के लिए ऐसा मंच उपलब्ध करवाना है, जिस में डांस के हुनर के साथ साथ, डांस और डांसर को व्यावसायिक रूप से प्रस्थापित करने के लिए लगने वाली बारीकियां भी सिखाई जाएँ।

गोवा डांस फेस्टिवल के निर्माता नवनीत राठौर ने बताया कि, गोवा डांस फेस्टिवल अब तक आएं सभी डांस रिएलिटी शो से हटकर डांस फेस्टिवल है। यहां प्रतिभागियों को ‘डांस इन डिजिटल ऐरा’ और ‘फ्यूचर इन डांस इंडस्ट्री’ जैसे विषयों के बारे अवगत कराया जाएगा, जो उन्हें अपने सपनो को हकीकत में बदलने के लिए मददग़ार साबित होंगे। ऑडिशन के माध्यम से 151 लकी विनर्स को चयनित किया जाएगा, जिन्हे 3 दिवसीय मेगा ग्रैंड फिनाले इवेंट में सम्मिलित होने और वहां परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। साथ ही लकी विनर्स को मेगा इवेंट में डांस से सम्बंधित आयोजित सेमिनार, वर्कशॉप में भी शामिल होने का मौका मिलेगा। चयनित विनर्स को निकट भविष्य में आने वाले अनेकों प्रोजेक्ट जैसे म्यूजिक वीडियो, टीवी शो जैसे प्रोजेक्ट में हिस्सा बनने का मौका भी मिल सकता है।

Goa Dance festival : शुरू हुए “गोवा डांस फेस्टिवल” के ऑडिशन, अब इंदौर के टैलेंट डांसर्स बिखरेंगे जलवा

स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने कहा कि इंदौर संस्कृति नगरी है। ऐसे आयोजनों से इंदौर की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच मिलेगा। शो के निर्देशक शैलेन्द्र सेन ने कहा कि “गोवा डांस फेस्टिवल” एक “नृत्य अमृत महोत्सव” है, जिसमें हमारे देश के सभी राज्यों के 75 शहरों के कलाकार शामिल होंगे,जो क्लासिकल, वेस्टर्न और फोक डांस की छटाओं को बिखेरते हुए, विविधता में एकता का संदेश देंगे।

कार्यकारी निर्माता देवर्षी दुसाने ने बताया कि इस शो कि सबसे अच्छी बात ये है कि इस फेस्टिवल के ऑडिशन में किसी भी उम्र का कोई भी परफ़ॉर्मर, किसी भी तरह का डांस स्टाइल, सोलो, डुएट या ग्रुप में प्रस्तुत कर सकता है और अपने टैलेंट को प्रस्तुत कर सकता है। गोवा डांस फेस्टिवल में हिस्सा लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। इस शो में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागीयों को www.goadancefestival.com वेबसाइट पे जाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, हमारे व्हाट्सएप नंबर 8225857184 पर भी संपर्क कर सकते हैं I

ऑडीशन की सूचि – इंदौर – 18 ,19 और 20 अगस्त 2023, छिंदवाडा – 23 अगस्त 2023, जबलपुर – 25 और 26 अगस्त 2023, भोपाल – 28 और 30 अगस्त 2023 I