Ghaziabad: इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में लगी आग, मची अफरा- तफरी

bhawna_ghamasan
Published:

गाजियाबाद के इंदिरापुरम से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल में सोमवार शाम आग लग गई। जिस वजह से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दम कल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

मॉल में स्थित मल्टीप्लेक्स से भी लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जिस वजह से मॉल में धुआं धुआं हो गया। मॉल के अंदर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने सभी को मौके से बाहर निकाला और मॉल की फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाई गई। हालाकि, घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। माहौल प्रबंधन और फायर अधिकारियों ने मिलकर आग को बुझाया।