साल 2714 से टाइम ट्रेवल करके आया ये शख्स, भविष्य को लेकर किए बड़े खुलासे

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 11, 2021

एक टिकटॉक यूजर ने भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है. यूजर का कहना है कि वह साल 2714 से समय यात्रा यानी टाइम ट्रेवल करके आया है. टिकटॉक पर यूजर अपना एक वीडियो शेयर किया है. यूजर ने भविष्यवाणी की है कि एक एलियन अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर उतरने वाला है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक aesthetictimewarpar नाम के यूजर ने क्लिक को पोस्ट किया है. वीडियो में एक शख्स कहता है कि वह भविष्य से है और यूएफओ के बारे में जानकारी देता है.

यूजर ने खुलासा किया है कि अगस्त के महीने में एलियन का यान धरती पर उतरेगा। साथ ही यूजर ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि रियल टाइम ट्रेवेलर हूं, जो साल 2714 से आया हूं. 11 अगस्त को कुछ आर्श्चयजनक घटना हो सकती है. उसने कहा कि एक बड़ा उल्का बौछार होगा, जो दो हफ्ते तक चलेगा.

वहीं दूसरी ओर टिकटॉकर ने अन्य पोस्ट में कहा है कि “2025 में इंसानों और एलियंस के बीच जंग शुरू होगी. एक उल्का काफी अलग दिखाई देगा. यह धरती पर उतरने वाला एक जहाज है. जो लड़ाई की तैयारी में जुटा हुआ है. शख्स ने अन्य पोस्ट में खुलासा किया है कि अटलांटिस 2022 में मिल जाएगा. एलियंस 2023 में दुनिया में दाखिल होंगे और 2028 में मंगल ग्रह पर बदलाव होगा.