कर्नाटक के पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा ने संन्यास लेने का किया ऐलान, जानें वजह

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 8, 2023

चारों तरफ विधानसभा चुनाव 2023 की हलचल है। चुनाव को लेकर पार्टियां जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। कुछ दिनों के बाद विधान सभा चुनाव के मतदान होने है। इस बीच कभी किसी नेता के पार्टी बदलने की खबर आती है, तो कभी किसी नेता के इस्तीफा देने की खबर आती है। अब इन खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद के संन्यास लेने की खबर सामने आई है।

दरअसल, बीजेपी सांसद और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। कर्नाटक के हासन जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, कि वह आने वाले दिनों में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे।

कर्नाटक के पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा ने संन्यास लेने का किया ऐलान, जानें वजह

इसके अलावा उन्होंने कहा पार्टी ने मुझे मेरे 30 साल के राजनीतिक जीवन में सब कुछ दिया है। मैं 10 साल तक विधायक रहा। मैं 20 साल तक सांसद रहा। यहां तक कि मैं 1 साल के लिए मुख्यमंत्री भी रहा। मैंने नरेंद्र मोदी सरकार में 7 साल तक कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम किया। इसके साथ ही मैं 4 साल तक बीजेपी कर्नाटक राज्य इकाई का अध्यक्ष भी रहा।

उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। अगर मैं इससे ज्यादा की इच्छा रखूंगा तो मैं स्वार्थी कहलाऊंगा। अगर कोई राजनेता इन सब के बाद भी खुश नहीं है तो वह सच्चा राजनेता हो ही नहीं सकता। आपको बता दें, जून में गौड़ा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से उन अटकलें का खंडन पर स्थिति साफ करने को कहा था कि उन्हें मिलाकर 13 निवर्तमान भाजपा सांसदों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के टिकट नहीं मिलेंगे।