पूर्व CM शिवराज बोले- राहुल वायनाड गए, हम जिएंगे-मरेंगे यहीं, नामांकन भी किया दाखिल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 19, 2024

देश में चुनाव का पहला चरण जारी है। इसके साथ ही आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल किया। आज तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इसके साथ ही भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने भी नामांकन दाखिल किया। आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ रायसेन पहुंचे है।

यहां उन्होंने चुनावी सभा में कहा, ‘राहुल वायनाड गए हैं, लेकिन हमने कहा- लड़ेंगे तो यहीं से, जिएंगे तो यहीं, मरेंगे तो यहीं। कांग्रेस का विघटन निश्चित है। मोदी का विरोध करते-करते वे श्री राम का विरोध करने लगे। सभा के बाद शिवराज रथ पर सवार होकर रोड शो किया। उन्होंने कहा कि मैं आपका भाई और आपके बच्चों का मामा हूं। मैं बिल्कुल आपके जैसा हूं। न तुम्हारा कोई और है न हमारा कोई और है।

उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी बेटियों का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने लाडली लक्ष्मी की योजना बनाई। बहनों की तकलीफ देखकर मैंने लाडली ब्राह्मण योजना बनाई। पार्टी के नेताओं में इतनी ताकत नहीं है कि चुनाव लड़ सकें। क्या वह देश का कुछ भला कर पायेगी? सोनिया गांधी नहीं लड़ रही चुनाव, कहा- आप लड़ो, मैं चली जाऊंगी।