किसानों ने किसान सम्मान योजना पर कहा, मोदी ही कर रहे हमारे आंदोलन की फंडिंग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 26, 2020

एक ओर जहां किसानों द्वारा नया कानून बिल लाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान योजना के अंतर्गत हर किसान के खाते में 2000 रुपये भेजे गए हैं। इस सम्मान निधि की राशि पंजाब के किसानों को भी मिली है।

पंजाब के किसानों में बैंक अकाउंट में पैसे आने के बाद कहा है कि आंदोलन को जारी रखने के लिए पीएम मोदी द्वारा ही पैसा भेजा जा रहा है। पूर्व में भी सत्ताधारी पार्टी द्वारा किसान आंदोलन की फंडिंग पर सवाल उठाये गए है। लेकिन अब किसानों के इस बयान को ही इस सवाल के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

आपको बता दे कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत देशभर के किसानों के लिए 18000 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। इस योजना में हर किसान को करीब 2000 रुपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में मिलेगी। इसका फायदा पंजाब के किसानों को भी हुआ है और उनके खाते में भी 2000 रु भेजे गए हैं।

इस पर पंजाब के किसानों द्वारा कहा गया कि सरकार हमारे आंदोलन पर सवाल उठाते हुए पूछ रही है कि उनके आंदोलन की फंडिंग कौन कर रहा है। इसके जवाब में किसानों ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ हमारे आंदोलन की फंडिंग खुद मोदी सरकार कर रही है। आगे उनका कहना है कि जो पैसा मोदी सरकार ने हमारे खाते में दिया है वह पैसा हम आंदोलन के लिए दान कर देंगे।