गैंगस्टर विकास दुबे के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 10, 2020

लखनऊ। कुख्यात अपराधी विकास दुबे आज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। जी हां 2 जुलाई को आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले विकास दुबे को आज पुलिस ने मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिस गाड़ी से विकास को यूपी ले जाया जा रहा था उसी के साथ जाने वाली एक गाड़ी के पलटने के बाद विकास दुबे पुलिसवालों का हथियार छीनकर भाग निकला। जिसके  बाद पुलिस ने उस पर फायरिंग कर एनकाउंटर कर दिया। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि विकास दुबे के शव को हैलट अस्‍पताल लाया गया। जहां उसका पोस्‍टमॉर्टम हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विकास दुबे के परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है। विकास के परिजन पोस्‍टमॉर्टम हाउस भी नहीं पहुंचे।

दरअसल आज सुबह विकास को एमपी से यूपी लाया जा रहा था जिस दौरान अचानक साथ चल रही एक गाड़ी के पलटने के बाद विकास ने पुलिस के हाथ से हथियार छीन कर भागने की कोशिश की जिस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी और इस दौरान विकास की मौत हो गई। वहीं इस पर पुलिस अधिकारी का कहना है की विकास को सरेंडर करने का भी मौका दिया गया था लेकिन उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने विकास पर गोली चलाई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर के दौरान चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं । कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।