Election: बुरहानपुर चुनाव के प्रचार में नेमा ने की बैठक, कहा – देश का विकास चाहती है बीजेपी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 27, 2021

Burhanpur Election: बुरहानपुर चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा (MLA Gopikrishna Nema)चुनाव ( Election) प्रचार के अंतिम 2 दिनों मैं दिन भर बैठक सम्मेलन कर एवं मतदान केंद्रों पर भाजपा की टीम की तैयारियों के संबंध में चर्चा कर रणनीति को अंतिम रूप प्रदान किया आज शाहपुर के मंगलम परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संबोधित कर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास किसी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश का विकास चाहती है इस देश में रहने वाले हर व्यक्ति का विकास चाहती है।Election: बुरहानपुर चुनाव के प्रचार में नेमा ने की बैठक, कहा - देश का विकास चाहती है बीजेपीElection: बुरहानपुर चुनाव के प्रचार में नेमा ने की बैठक, कहा - देश का विकास चाहती है बीजेपी

अल्पसंख्यक नौजवान प्रधानमंत्री जी की बात को मस्तिष्क में रखें की उन्होंने कहा है कि मैं देश के अल्पसंख्यक नौजवानों के एक हाथ में कंप्यूटर और दूसरे हाथ में कुरान देखना चाहता हूं कुरान से उनका धर्म सुरक्षित रहे और कंप्यूटर से समझ और रोजगार बड़े प्रधानमंत्री की इस बात पर यकीन कर भाजपा के पक्ष में मतदान करें और करवाएं इसी प्रकार बुरहानपुर के राजस्थान भवन में क्षेत्रीय मतदाता भाइयों और बहनों को देश और प्रदेश की गरीब कल्याण की योजनाओं पर मतदान करने और अन्य से करवाने हेतु प्रेरित किया और कहा कि 2 दिन के लिए प्रदेश और देश के लिए आप भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर भाजपा उम्मीदवार को विजय श्री दिलवा ने में मदद करें।Election: बुरहानपुर चुनाव के प्रचार में नेमा ने की बैठक, कहा - देश का विकास चाहती है बीजेपीElection: बुरहानपुर चुनाव के प्रचार में नेमा ने की बैठक, कहा - देश का विकास चाहती है बीजेपीElection: बुरहानपुर चुनाव के प्रचार में नेमा ने की बैठक, कहा - देश का विकास चाहती है बीजेपी