छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में मची अफरा-तफरी, इतनी रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 14, 2024

Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि, भूकंप के झटके आज दोपहर 2:18 बजे महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय से लगातार देश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 152 किलोमीटर दूर ही था। वहीं इंडस्ट्रीयल सिटी भिलाई भी भूकंप के केंद्र से महज 169 किलोमीटर ही दूर थी।