झारखंड में धीरेंद्र शास्त्री को प्रवचन की नहीं मिली अनुमति, भाजपा ने मचाया उत्पाद

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 22, 2023

हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, झारखंड के धनबाद जिले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम होना था। जिसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है।

फिलहाल अनुमति न मिलने की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें, इस कार्यक्रम का आयोजन चिटाही के श्री रामराज मंदिर ट्रस्ट की ओर से 2 से लेकर 4 दिसंबर तक किया जाना था। लेकिन अब यह रद्द हो गया है।

प्रवचन रद्द होने की बात सुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्पाद मचाया। ट्रस्ट के प्रमुख और बाघमारा क्षेत्र के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र की जनता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म और कर्म के कार्य को अनुमति न देना बेहद दुर्भाग्यजनक है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर वह कोर्ट में जाएंगे।

आपको बता दें, इस कार्यक्रम की लंबे समय से तैयारी की जा रही थी। करीब तीन सप्ताह पहले जिला प्रशासन से अनुमति मांगने के लिए लिखित आवेदन किया गया था। इसके साथ ही ईमेल के जरिए भी अनुमति मांगी गई थी, फिर भी एन मौके पर प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।