मथुरा से मस्जिद हटाने की मांग, कोर्ट तक पहुंचे कृष्ण विराजमान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 26, 2020

नई दिल्ली। दशकों तक कोर्ट में चले अयोध्या के राम जन्मभूमि पर मंदिर का मामला अंततः सुलझ गया। लेकिन अब अयोध्या के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला कोर्ट में जा पहुंचा है।

दरअसल श्री कृष्ण विराजमान ने मथुरा की अदालत में एक सिविल मुकदमा दायर कर 13.37 एकड़ की कृष्ण जन्मभूमि का स्वामित्व मांगा है। साथ ही यहां मौजूद शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की भी मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण विराजमान, कटरा केशव देव खेवट, मौजा मथुरा बाजार शहर के रूप में जो अगले दोस्त रंजना अग्निहोत्री और छह अन्य भक्तों ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक में साधु-संतों ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर चर्चा की थी। हालांकि कोर्ट में इस केस के खिलाफ प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 बाधा बन सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मथुरा में श्री कृष्ण की जन्मभूमि को लेकर चर्चा हो चुकी है। इससे पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कराने वाले वृंदावन के मुख्य पंडित गंगाधर पाठक ने पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की थी कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ एवं मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि भी मुक्त होना चाहिए।