बीजेपी पर केजरीवाल ने साधा निशाना, ये बोले वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 17, 2022

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार होने पर कहा कि, इनकी गिरफ्तारी के बाद बहुत सारे विधायक हो भी है जिनको गिरफ्तार कर सकते है। गुजरात में इनको ज्यादा तकसीफ हो रही हैं।

क्या बोले सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम ने दारूबाज मेहता नाम के एक हैंडल से किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे। फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला। अब अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया है, अभी और भी कई MLAs को गिरफ्तार करेंगे। गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ बहुत ज्यादा हो रही है।

Also Read : Amit Shah के काफिले के आगे TRS नेता ने लगाई कार, गृहमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने फोड़े कांच, क्या ऐसे होगी सुरक्षा

कई ठिकानों पर एंटी करप्शन

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रेड मारी थी। अमानतुल्लाह खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी हुई। रेड के दौरान एसीबी की टीम को हथियार मिले हैं।

ये मिला था बिजनेस पार्टनर के घर से

बताया जा रहा है कि ये हथियार अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से मिला है और ये लाइसेंसी नहीं हैं। एसीबी की टीम टीमें यहां जामिया, ओखला, गफूर नगर में रेड मारी है। मामला वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाने से जुड़ा है।