Delhi Power Cut: बारिश के साथ ही छाएगा अंधेरा, 28 से ज्यादा इलाकों में कल कटेगी बिजली, देखें लिस्ट

दिल्ली के 28 से अधिक इलाकों में 11 जुलाई को निर्धारित समय के लिए बिजली कटौती की योजना बनाई गई है, जिसकी सूचना बिजली कंपनियों ने पहले ही जारी कर दी है।

Abhishek Singh
Published:

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। राजधानी के 28 से अधिक क्षेत्रों में 11 जुलाई को बिजली कटौती की योजना बनाई गई है। बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर जैसी बिजली वितरण कंपनियों ने उन इलाकों की सूची जारी की है, जहां बिजली सप्लाई प्रभावित हो सकती है।

इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि किस इलाके में कितने समय के लिए बिजली गुल रहेगी। आइए जानें उन इलाकों के नाम, जहां आज अंधेरा दस्तक दे सकता है।

शालीमार बाग में कटेगी बिजली

शालीमार बाग स्थित कमल विहार क्षेत्र में प्रोजेक्ट कार्य के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, शालीमार बाग के जगतपुरा गांव में रखरखाव कार्य के कारण सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कुल चार घंटे बिजली नहीं रहेगी।

नरेला में भी बिजली कटौती

नरेला के नंगली पुना क्षेत्र में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 7 घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती मेंटेनेंस कार्यों के चलते की जाएगी।

वहीं, नरेला के PKT-13, लेबर एरिया और सेक्टर A1 से 4 तक के क्षेत्रों में मीटरिंग से संबंधित कार्यों के कारण दो घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। यह कटौती पूर्व नियोजित है।

लक्ष्मी नगर के कई इलाकों में कटेगी बिजली

लक्ष्मी नगर के एफ ब्लॉक, जे ब्लॉक, विश्वकर्मा पार्क और गुरु रामदास नगर जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इन सभी इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे की बिजली कटौती निर्धारित की गई है।

पीतमपुर में बत्ती गुल

पीतमपुर के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में मेंटेनेंस कार्य के चलते दो घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है, जिसके दौरान क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।

नंद नगरी में काटी जाएगी बिजली

यमुना विहार के ब्लॉक B5 (यमुनानगर, गोंडा), ब्लॉक B और ब्लॉक B2 क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी दी गई है।