भारी बारिश से दिल्ली को मिलेगी राहत, सुहाने मौसम के साथ गुजरेगा दिन

Mohit
Published on:

दिल्ली में बारिश का दौर गुरुवार को भी लगातार जारी रहा और आज भी राहत बनी रहने का अनुमान है. बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है और लोग गर्मी भूल गए हैं. दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी दिन भर रुक-रुक के बारिश होती रही. दिल्ली में सर्वाधिक 73.4 मिमी बारिश लोदी रोड मौसम केंद्र पर दर्ज की गई.

जबकि सफदरजंग मौसम केंद्र पर 72 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस कारण से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हुई. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो से तीन दिन लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा। हालांकि अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

दिल्ली में बीते मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हुआ है. बृहस्पतिवार को सुबह हल्की धूप निकली लेकिन उसकेबाद बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया जिसकेबाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मौसम विभाग ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 72 मिमी बारिश दर्ज की.