Corona Vaccination in MP: 5 सितंबर से पहले सभी स्‍कूल-कॉलेजों में होगा वैक्सीनेशन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 30, 2021

Corona Vaccination in MP: आने वाले 1 सितम्बर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 9 वीं से 12वीं तक की कक्षाएं नियमित तौर पर शुरू होने जा रही हैं। वहीँ छठवीं से आठवीं तक की कक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। साथ ही कॉलेजों में भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

लेकिन अब तक जिसका टीकाकरण नहीं हो पाया है उन लोगों का अब स्‍कूल-कॉलेजों में टीकाकरण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग का अब सबसे ज्यादा फोकस स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों को टीका लगाने को लेकर है। इसको लेकर राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला ने बताया कि शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर से पहले स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को टीका लगाकर उन्हें शिक्षक दिवस का तोहफा देना चाहते हैं।

आगे उन्होंने कहा है कि स्कूल-कॉलेजों में पूरी क्षमता के साथ कक्षाएं तभी शुरू की जा सकती हैं, जब सभी शिक्षकों और टीके के पात्र छात्र-छात्राओं का संपूर्ण टीकाकरण हो जाए। अभी बड़ी संख्या में युवा छात्रों और शिक्षकों का टीकाकरण बाकी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने पहला डोज लगवा लिया है, उन्हें दूसरा डोज लगवाने पर विशेष जोर रहेगा।