6 महीने बाद फिर से कोरोना संक्रमित हुई “अनुपमा” की एक्ट्रेस, इस बार हालत ख़राब

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 14, 2021

देश में कोरोना का कहर जारी है, ऐसे में टीवी सीरियल इंडस्ट्री के कई सितारों को भी इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है, अभी हालही में टेलीविज़न के मशहूर शो में डॉ मोना की भूमिका अदा करने वाली एक्ट्रेस पारुल चौधरी सितंबर में कोरोना पॉजिटिव हुई थी जिसके बाद शो की शूटिंग रुक गई थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपने निगेटिव रिपोर्ट की जानकरी देते हुए शो में वापसी की भी बात कही थी और आज एक बार फिर 6 महीने के बाद दोबारा उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।

बता दें कि 6 महीने पहले संक्रमण से जीतकर आई एक्ट्रेस पारुल चौधरी की कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है, और इस बार उनकी हालत काफी खराब है जिसकी जानकारी के साथ अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया है। इतना ही नहीं इस बार एक्ट्रेस के साथ उनकी मम्मी, पापा तथा बहन को भी कोरोना हुआ है.

एक्ट्रेस ने दी अपनी हेल्थ की जानकारी-
6 महीने के बाद एक बार फिर से संक्रमण की चपेट में आई पारुल चौधरी ने अपनी स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया है कि – “सच बताउं तो इससे पूर्व मुझे इतना बीमार कभी महसूस नहीं हुआ, आगे उन्होंने बताया है कि मुझमें लक्षण थे, बॉडी पेन था, सिर दर्द था किन्तु अब मुझमें बहुत अधिक कमजोरी आ रही है तथा एनर्जी लेवल जीरो है, स्मेल और टेस्ट तो है ही नहीं तथा इन सबके साथ लूज मोशन भी हो रहे हैं तो मेरी स्थिति बेहद अधिक खराब है।”

आगे एक्ट्रेस पारुल ने बताया कि- ‘मैं होम क्वारनटीन में हूं और मेरे साथ मेरी मम्मी, पापा, बहन सब को कोरोना हो गया है। हम सब घर पर ही उपचार करवा रहे हैं तथा कुछ फ्रेंड्स हैं जो थोड़ी बहुत हेल्प कर रहे हैं।’