प्रदेश में घट रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, एक्टिव मामलो में भी आई गिरावट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 25, 2020
corona cases in india

प्रदेश में अब बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है। इंदौर में आज करीब 1 महीने बाद सबसे कम कोरोना वायरस के नए मामले सामने आये। बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर में सिर्फ 312 नए मरीज सामने आये, इसके पूर्व में 19नवम्वर को 313और दिसम्बर में सबसे कम 21दिसम्बर को 347 पाजीटिव निकले थे।


प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1038 नए मामले सामने आये है। राज्य में अभी करीब कोरोना के 10,676 एक्टिव मामले मौजूद है। प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के चलते 3,528 की मृत्यु हो गई है। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के दर में कमी तो देखी गई है लेकिन कोरोना से होने वाली मौत में अभी कोई कमी नहीं आई है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 312 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 855 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 53,323 संक्रमित मरीजों में से 48,716 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 314 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 3,752 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर में बीते 24 दिनों के अंदर 10,632 संक्रमित मरीज मिले है और कोरोना संक्रमण के चलते 92 लोगो की मौत हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 2 दिनों से लगातार कोरोना के 200 से कम नए मामले सामने आने के बाद एक बार नए मामले 200 के पार हुए है । बीते दिन भोपाल में 218 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 563 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 2,030 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 55 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 15,297 में से 14,587 ठीक हुए है ,आज 46डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में मौत नहीं हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,528 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 855 ,भोपाल 563,जबलपुर 237 ग्वालियर 193,सागर 147 ,उज्जैन 101,खरगोन 91,रतलाम 75,दमोह 74,बैतूल 67,खंडवा 62,विदिशा 60,होशंगाबाद और राजगढ़ 59-59,धार 54,कटनी 17 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1038 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 312 , भोपाल 217 , ग्वालियर 45,जबलपुर 33,रतलाम 29,खरगोन 25,सागर 22,रीवा 20,धार और झाबुआ 19-19,सतना 18,उज्जैन और होशंगाबाद 15-15,देवास 14,श्यौपुर 9 नए पाजीटिव मामले सामने आए है।