कोरोना ब्लास्ट! महाराष्ट्र में बने लॉकडाउन के आसार, दिल्ली में बुलाई गई आपात बैठक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 2, 2021
corona cases

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है. महाराष्ट्र-दिल्ली समेत आठ राज्यों के हाल कोरोना से बेहाल हैं. महाराष्ट्र में बीते दिन 43,183 नए मरीज मिले. अकेले मुंबई में गुरुवार को 8646 केस मिले हैं. राज्य में अब तक 28.56 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में आज उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना को रोकने के लिए कई सख्त फैसले ले सकती है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार कुछ दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन का ऐलान करेगी.


वहीं दूसरी ओर दिल्ली में भी कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोविड को लेकर आपात बैठक बुलाई गई है. देशभर में कोरोना के कुल 84 फीसदी केस आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में हैं.