इंदौर जिले में मतदान में वृद्धि के लिए चल रहा है लगातार जन जागरूकता अभियान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 13, 2024

हर एक मत जरूरी है


इंदौर 13 अप्रैल 2024। “हर एक मत जरूरी है” इसी के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में समाज के हर वर्ग द्वारा अपने-अपने स्तर से प्रयास किये जा रहे है। इंदौर जिले को मतदान में नम्बर वन बनाने के प्रयास भी हो रहे है। जनजागरूकता लाकर यह प्रयास किया जा रहा है कि हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसी के चलते इंदौर जिले के महू छावनी क्षेत्र में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। नगर वासियों ने पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया।