IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published:
IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert Today: देश की नेशनल कैपिटल दिल्ली सहित पूरे देश के वातावरण में कोई बड़ा परिवर्तन फिलहाल देखने को नहीं मिला है। इधर अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है। दिल्ली और इसके इर्द गिर्द के क्षेत्रों के टेंपरेचर में भारी कमी रिकॉर्ड की जा सकती है लेकिन पॉल्यूशन से कुछ रिलीफ मिलने के संकेत जरूर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, देश के कुछ एक स्थानों में आज, 21 नवंबर को भी वर्षा की प्रबल आशंका जताई गई हैं। चलिए जानते हैं मौसम का पूरा हाल।

दिल्ली के मौसम का मिजाज

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

असल में दिल्ली और NCR के टेंपरेचर में फिलहाल कमी देखी गई है। हालांकि, ये मानसूनी मंदी के अतिरिक्त कुछ नहीं है। इसके अतिरिक्त IMD के अनुसार, मौसम को लेकर भी कोई विशेष हालात उत्पन्न नहीं नजर आ रहे है। आज अर्थात 21 नवंबर के बारे में बात की जाए तो कम से कम टेंपरेचर 11-12 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है, जो मध्यम है। वहीं, ज्यादा से ज्यादा पारा 26 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है। वहीं, हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी के चलते 21 नवंबर से दिल्ली और NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में फिलहाल राहत देखी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मौसम का रुख

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यहां बात करे यूपी के मौसम की तो यहां फिलहाल कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। जहां लखनऊ में पारे में हल्की सी कमी आ सकती है और घना कोहरा भी देखने को मिलेगा लेकिन ये सामान्य जनजीवन पर कोई बड़ा असर नहीं डालेगा। टेंपरेचर की बात करें तो आज कम से कम टेंपरेचर 14 डिग्री सेल्सियस और अधिक से अधिक टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

टेंपरेचर में भारी कमी

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि “इस वक्त मध्य पाकिस्तान में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जो पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इधर ईस्ट की तरफ बढ़त से उत्तर वेस्टर्न भारत के मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलेंगी और इसके चलते अगले एक दो दिनों में ज्यादा से ज्यादा और कम से कम दोनों पारे में मंदी देखने को मिलेगी।” लेकिन ये मंदी बहुत बड़ी होने की तरफ अंदेशा नहीं दे रही है क्योंकि मौसम प्रणाली काफी दुर्बल है।

इन जिलों में जमकर वर्षा

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ भागों में मामूली से हल्की वृष्टि के साथ छिटपुट जगहों पर तीव्र वर्षा हो सकती है। दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में कम से कम से भारी बरसात के हालात जताए जा रहे है। पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप ग्रुप में अत्यंत महीन बारिश हो सकती है।