वैक्सीन को लेकर बोले CM केजरीवाल- सार्वजनिक करें फॉर्मूला, दूसरी कंपनियां भी बनाएं टीका

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 11, 2021
Arvind Kejriwal

देशभर में कोरोना की महामारी तेजी से बढ़ते जा रही है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी मंगलवार को डिजिटिल प्रेस ब्रिफ्रिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोज वैक्सीन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने का फार्मूला सार्वजनिक हो और सभी कंपनी को मिले. उन्होंने कहा कि भारत सरकार दूसरी कंपनी को भी वैक्सीन बनाने का आदेश दे. दिल्ली वैक्सीन की कमी से जूझ रही है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं. आप लोगों के सहयोग से लॉकडाउन भी सफल रहा। कल ही जीटीबी अस्पताल के सामने 500 आईसीयू का अस्पताल शुरू हुआ है. अब दिल्ली में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड्स की कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि अभी रोजाना 1.25 लाख लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं. जल्द ही रोजाना 3 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण शुरू करेंगे. हमारा लक्ष्य अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली के सभी लोगों का टीकाकरण करना है. लेकिन हम टीके की कमी का सामना कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अभी सिर्फ 2 कंपनियां ही टीके का उत्पादन कर रही हैं. वे एक महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन कर रहे हैं. इस तरह, हर किसी को टीका लगाने के लिए 2 वर्ष से अधिक का समय लगेगा। तब तक कई लहरें आ चुकी होंगी. युद्धस्तर पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाना होगा.