IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

IMD Rain Alert : आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। लेकिन इस पर खतरे का साया बन कर मंडरा रहा हैं बारिश का अलर्ट। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी पर जश्न-ए-आजादी के उपलक्ष्य पर भयंकर बरसात का कहर नजर आ रहा है। वहीं मौसम विशेषज्ञों द्वारा जारी मौसम के अनुमान के मुताबिक मंगलवार (15 अगस्त) को दिल्ली में बिजली की तेज कड़कड़ाहट के साथ भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। इसके अतिरिक्त ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस रहने की आशा जताई गई है। वहीं 16 अगस्त से 19 अगस्त तक मौसम स्पष्ट रहेगा।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते कई दिनों से निरंतर वृष्टि का दौर बरक़रार है, जिसकी वजह से लोगों को प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा हैं। साथ ही इस भयंकर तबाही के मंजर से सबके अंदर खौफ का माहौल बना हुआ हैं। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत पर्वतीय इलाकों के लिए अगले 2 से 3 दिनों तक का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राज्य में सोंग नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया हैं और नदी के आस पास रह रहे स्थानीय निवासियों के घरों तक में पानी भर गया हैं।

16 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

IMD के विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के बीच पूर्वोत्तर भारत में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश के बरकरार रहने की आशंका जताई गई है। 16 अगस्त से पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश की हलचल में वृद्धि हो सकती है। 15 और 16 अगस्त को ओडिशा और 16 अगस्त को झारखंड में और 14-16 दिनांक के उपरान्त अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मामूली और भारी से बारिश के साथ भिन्न-भिन्न स्थलों पर तूफानी बरसात के होने की आशंका जताई गई है। बिहार के कुछ जिलों में आज खुलकर बारिश होगी। पूर्वी और पश्चिम के साथ-साथ अररिया और किशनगंज जिलों में एक या अन्य जगहों पर भारी वर्षा और वज्रपात की भविष्यवाणी की गई है, वही दूसरे जिलों में काले मेघ छाए रहेंगे और मामूली से भारी बारिश भी हो सकती है।

हिमाचल उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

चलिए अब बात करते हैं पहाड़ी जगहों की तो यहां पर हिमाचल उत्तराखंड में भी घातक वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। इस पूरे वीक इन जगहों पर तूफानी वृष्टि का कहर देखने को मिलेगा। इसके लिए रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी जमकर बादलों के गरजने का अंदेशा जताया गया है।मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक या दो जगहों पर सामान्य से धुआंधार वर्षा के साथ कुछ जगहों पर जल से कई स्थानों के तरबतर होने का खतरा भी बताया गया हैं। वहीं गुजरात, झारखंड, दक्षिणी हरियाणा, बिहार, दक्षिणी पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा और तमिलनाडु में कम से ज्यादा वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में मंगलवार और बुधवार को खतरनाक बारिश का अंदेशा जताया गया है।

इन इलाकों में मौसम का भारी अलर्ट

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

 

  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ भागों में तेज वर्षा के संकेत बताए गए हैं।
  • झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे के कुछ भागों में भारी वर्षा हो सकती है।
  • बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ भागों में अति भारी बारिश की आशंका है।
  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, विदर्भ, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप इलाकों में व्यापक बारिश और आंधी तूफ़ान का अंदेशा जताया गया हैं।
  • गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश और तूफान की आशंका बनी हुई है।
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में काफी व्यापक बारिश और आंधी के साथ तेज तूफ़ान भी आ सकता हैं।
  • हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की फुल्की बूंदाबांदी के आसार।

आज इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार 15 अगस्त के लिए बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ भागों में भी तूफानी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी गई है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भयंकर तेज वृष्टि होने का अंदेशा जताया गया है।