Indore News: नगर निगम की तानाशाही के विरोध में शहर कांग्रेस निगम आयुक्त को देगी ज्ञापन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 31, 2021

इंदौर~ शहर काँग्रेस के अध्यक्ष  विनय बाकलीवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश की तानाशाही भाजपा सरकार द्वारा इंदौर की जनता के साथ कोरोना काल मे जो भारी टेक्स की वृद्धि की है वो अनुचित है।


बाकलीवाल ने कहा कि कोरोना के चलते एक तरफ व्यापार व्यवसाय ठप्प पड़ा है,बेरोजगारी चरम पर है,जनता मेडिकल के भारी भरकम खर्चो से परेशान है,ऐसे में तानाशाही पूर्ण तरीके से इंदौर की जनता पर जो भारी भरकम भार डाला गया है जो सर्वथा अनुचित है।
अगर यह भारी भरकम टेक्स वापस नही लिया गया तोह,शहर काँग्रेस जन आंदोलन करेंगीं।

इस भारी भरकम टेक्स वापस लेने के लिए शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में विधायक संजय शुक्ला एवं नेता प्रतिपक्ष फौज़िया शेख अलीम संभागायुक्त  प्रतिभा पाल जी से शाम 4 बजे मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे।