ब्यूरोक्रेसी : उमा भारती ने दिग्विजय को पत्र लिख मानी अपनी गलती

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 21, 2021
uma bharti

भोपाल : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती का एक विवादित बयान सुर्खियों में हैं, जिसको लेकर उमा भारती ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पात्र लिखा और मानी अपनी गलती। साथ ही भाषा सुधार का भरोसा भी पत्र में दिया।ब्यूरोक्रेसी : उमा भारती ने दिग्विजय को पत्र लिख मानी अपनी गलतीगौरतलब हो कि उमा भारती ने नौकरशाहों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ब्यूरोक्रेसी नेताओं को नहीं घुमाती बल्कि हमारी चप्पल उठाती है, ब्यूरोक्रेसी कुछ भी नहीं होती। बीजेपी नेता का यह बयान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

‘ब्यूरोक्रेसी हमारी चप्पल उठाती है’
मध्य प्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ अभियान छेड़ने वाली उमा भारती पहले ही शिवराज सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा रही थीं और अब उनके ताजा बयान से नया विवाद पैदा हो गया है। किसी सवाल के जवाब में उमा वीडियो में कहते हुए दिखती हैं कि आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है, ऐसा बिल्कुल नहीं है पहले अकेले में बात हो जाती है फिर ब्यूरोक्रेसी फाइल बनाकर लाती है।