इन नियमों का पालन कर ब्रिटैन ने जीती कोरोना से जंग, क्या भारत अपनाएगा ये रूल्स?

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 25, 2021

नई दिल्‍ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने भयानक रूप ले लिया है. हर दिन 3 लाख से ज्‍यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं और हर दिन कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता रहा है. भारत को अब ब्रिटेन से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. दरअसल ब्रिटेन उन देशों में शामिल रहा है जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े लेकिन अब सरकार और लोगों के प्रयास से ब्रिटेन में कोरोना पर काबू पा लिया गया है.

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे कोरोना का नया स्‍ट्रेन बी117 था. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पहले वाले वायरस से 70 प्रतिशत तक ज्यादा संक्रामक था. हालात ये हो गए कि दिसंबर तक अकेले लंदन में इस नए कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 62% हो गई. जिसके बाद ब्रिटैन ने पांच ख़ास नियमों पर ध्यान दिया और कोरोना पर काबू पा लिया।

जो पांच नियम थे उनमें सख्त लॉकडाउन, कोरोना वैक्‍सीन की डोज में अंतर, अस्पतालों में बरती गई सख्ती, कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन, जांच पर विशेष ध्यान दिया गया. जिसके बाद ब्रिटैन में तेजी से कोरोना का संक्रमण कम हो गया. अगर यही तरीका भारत भी अपनाए तो यहां भी हालत जल्द ठीक हो सकते हैं.