ताजमहल पर कोरोना के काले बादल, 15 मई तक पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 15, 2021
tajmahal

आगरा: देश में जिस रफ़्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, ठीक उसी रफ़्तार से पिछले वस्रह की तरह सभी विभागों पर इसका बुरा प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जैसे एक बार फिर कई राज्यों में लॉकडाउन तो कहि नाईट कर्फ्यू लगाया गया तो कई राज्यों ने शिक्षा विभाग के लिए नए आदेश जारी कर आगामी परीक्षाओ को स्थगित कर दिया है ऐसा ही हाल अब पर्यटन विभाग भी है, कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने फैसला किया है कि ताजमहल, सिकंदरा, आगरा फोर्ट और अन्य स्मारकों को आगामी 15 मई तक पर्यटकों के लिए बंद किया जाएगा।

देश के कई कोनों में बढ़ते संक्रमण के साथ आगरा में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है, ऐसे में आगरा में ताजमहल के साथ कई ऐसे स्मारक है जहा पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन अब विभाग के आदेश के अनुसार 15 मई तक पर्यटकों के लिए यहां प्रवेश बंद रहेगा।

ताजमहल पर कोरोना के काले बादल, 15 मई तक पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद

बढ़ते संक्रमण के लिए आगरा मे भी इस हफ्ते से ही नाईट कर्फ्यू लगाया गया है, साथ ही पर्यटकों के लिए भी ताजमहल में प्रवेश बंद किया गया है, और जिला प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त आदेश जारी किये है जिसके अनुसार आयोजन के लिए खुले स्‍थान पर 100 तो बंद स्‍थान पर 50 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते है और नाईट कर्फ्यू के लिए अभी 20 अप्रैल तारीख तय की गई है।