बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को मिली कमान

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय नजर आ रही है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कहीं बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अबकी बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि इस बार कांग्रेस पार्टी भी कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ इस बार आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने वाली है।

अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया था और प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अबकी बार आम आदमी पार्टी भी अच्छी टक्कर दे सकती है। वही अब खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया है। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, ओपी माथुर को छत्तीसगढ़ और प्रकाश जावडेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है।

बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को मिली कमान