बिहार चुनाव : चुनावी सभा में रैली के दौरान यह क्या बोल गए नीतीश कुमार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 22, 2020

बिहार विधानसभा में पहले मतदान की तरीक नजदीक आते ही चुनावी रण में महाभारत शुरू होने लगी है। बुधवार को विहार विधानसभा के पसरा क्षेत्र में हो रही नीतेश कुमार रैली की चुनावी रैली में कुछ लोगो ने हंगामा खड़ा करने लगे थे इन लोगो पर नीतीश कुमार मंज से ही कुछ लोगों पर ही बरस गए।

दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार परसा आये थे जनता दल (यू) के प्रत्याशी चंद्रिका राय का प्रचार करने। चंद्रिका राय, तेज प्रताप यादव के ससुर और लालू यादव के समाधि है। हालांकि, तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक का मामला अभी अदालत में है।

यहां पर रैली के दौरान नीतीश जब संबोधन कर लगे तो उनके सामने ही कुछ लोगों ने ‘लालू जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. नीतीश ने इस दौरान कहा, ‘क्या बोल रहो…क्यों अनाप-शनाप बोल रहे हो. यहां पर ये सब हल्ला मत करो…तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो.’

नीतीश कुमार ने जैसी ही रैली संबोधन शुरुवात किया तो कुछ लोगो ने ‘लालू जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान नीतेश ने उन लोगो ने बरसते हुए कहा ‘ क्या बोल रहो…क्यों अनाप-शनाप बोल रहे हो. यहां पर ये सब हल्ला मत करो…तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो। ’