Ration Card : दिल्ली में ई केवाईसी के साथ ई पॉश मशीनों की इलेक्ट्रिक तराजू से जोड़कर राशन वितरण किए जाने की कवायद फिर से शुरू हो गई। इसे लेकर 24 मार्च को भी उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक की गई थी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
जिसमें 1 अप्रैल 2025 से दिल्ली में शुरू होने वाले वितरण चक्र के दौरान अब सभी राशन की दुकानों पर ई पॉश उपकरण के साथ कांटों के एकीकरण को लागू करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब राशन की प्रक्रिया में बदलाव देखने को मिलेगा। इसे देखकर दिल्ली सरकार के खाद एवं आपूर्ति विभाग में सभी जिलों के सहायक आयुक्त को निर्देश जारी कर दिया।

1 अप्रैल से लागू
इसके साथ ही अपने निर्देश में कहा है कि वह सर्किल कार्यालय में तैनात खाद्य संभरण अधिकारी और खाद्य संभरण निरीक्षक को कोटा धारकों से कार्यात्मक और गैरी कार्यशील कांटों की रपट एकत्र करने के निर्देश थे। ऐसे ही पॉश मशीन के जरिए अब राशन का वितरण किया जाएगा। यही नहीं विभाग ने अपनी तकनीकी सहयोगी विजन टैंक को भी ईमेल के जरिए निर्देश दिया है ताकि इसे 1 अप्रैल से लागू किया जा सके।
निर्देश जारी
कोटेदार से दुकान पर कांटों की स्थिति की जांच करने की रपट भी तैयार की जा चुकी है। वहीं दिल्ली के करीब 2000 कोटा धारकों को को ई पॉश मशीन के साथ कांटों के एकीकरण को लागू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जो भी इस आदेश को नहीं मानेगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
इतना ही नहीं विभागीय अधिकारी की माने तो तो इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी। जिसके लिए यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली राशन डीलर फेडरेशन के अध्यक्ष सीताराम का कहना है कि 7 महीने से उनके मेहनतना को देने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उल्टा विभाग उन पर नए-नए आदेश ठोक रहा है। यह कांटा इतना संवेदनशील है कि गर्मी के दौरान यदि कोटाधारक अपनी दुकान में पंखा भी चलाएगा तो कांटे रुक जाएगा। ऐसे में यह कोटा धारकों के लिए बड़ी परेशानी वाली बात है।