बड़ी खबर : मनी लांड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को जमानत

Shivani Rathore
Published:

Arvind Kejriwal gets bail : राजधानी दिल्ली में हुए चर्चित मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। हालांकि यह राहत उनको 1 लाख रुपये के जमानती बॉन्ड पर दी गई है। यह जमानत केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दी गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 19 जून की तारीख तय की थी पर ये सुनवाई 20 जून को की गई है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जेल अधिकारियों को इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया था। न्यायाधीश ने कहा था कि, आरोपी ने अपनी पत्नी को मेडिकल बोर्ड में शामिल होने की अनुमति देने के लिए निर्देश देने के लिए आवेदन दायर किया है। कोई भी आदेश पारित करने से पहले मैं संबंधित जेल अधीक्षक से जवाब मांगना उचित समझता हूं।