बंगाल चुनाव : BJP ने जारी की अपने 13 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए सभी नाम!

Mohit
Published:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज यानी मंगलवार को पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरणों के लिए अपने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
पांचवें चरण के लिए कुल तीन उम्मीदवार-
कलिम्पोंग से सुभा प्रधान
दार्जिलिंग से नीरज तमांग जिंबा
कुर्सियांग से विष्णु प्रसाद शर्मा
छठे चरण के लिए कुल पांच उम्मीदवार –
करान्दिघी से सुभाष सिंहा
इताहर से अमित कुमार कुंडू
बगदा से विश्वजीत दास
बनगांव उत्तर (अजा) से अशोक कृतोनिया
गायघाट (अजा) सुब्रतो ठाकुर
सातवें चरण के लिए दो उम्मीदवार-
बालुरघाट से अशोक लाहीरी
राश बिहारी से लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो साहा
आठवें चरण के लिए तीन उम्मीदवार-
बहरामपुर से सुब्रतो मोइत्रा
चौरंगी से देबब्रत माझी
काशीपुर-बेलगछिया से शिवाजी सिन्हा राय