बंगाल में बीजेपी नेता मुकुल रॉय का बड़ा दावा, कहा- 100 सीटें भी नहीं जीत पाएगी TMC

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 16, 2020

पश्चिम बंगाल में आने वाले साल में होने वाले विधानसभा चुनाव के घमासान शुरू हो गया है। सभी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और तैयारी में जुट गई है। बीजेपी की इस बार की पूरी नजर बंगाल पर सत्ता पाने की है। टीएमसी के भूतपूर्व नेता मुकुल रॉय बीजेपी ज्वाइन करने के बाद एक बड़ा दावा कर रहे है। मुकुल रॉय का कहना है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी 100 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।

उन्होंने नदिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं TMC 100 सीटें भी नहीं जीत पाएगी, अबतक लोग बीजेपी से इसलिए दूर रहे क्योंकि वो समझने में चूक कर रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। मुकुल रॉय ने आगे कहा कि अब चुनाव की तैयारी में जुटना है और कोई ईगो नहीं रखनी है। उन्होंने कहा हमारे सामने लड़ाई लम्बी है, अमित शाह ने हमे हमें 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है. हमें ये हासिल करना है और TMC को लेफ्ट की तरह धकेल देना है।

उन्होंने आगे राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ममता सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया। मुकुल रॉय ने कहा कि मोदी सरकार ने अम्फान तूफान के लिए बंगाल को 3400 करोड़ रुपये दिए, लेकिन ममता सरकार ने गरीबों को इसका फायदा नहीं होने दिया।